प्रधानमंत्री मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह मनाएगी भाजपा
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास मनाने के लिए बीजेपी ने खास तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के तौर पर मनाएगी। आज दिनांक 13 Sep को IPARC और SAFE के दिल्ली केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय संयोजक प्रभाकर पटनायक ने आयोजित तैयारियों पर चर्चा की।14 सितंबर को पौधारोपण कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत होगी।इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप सारंगी जी व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहेंगे

प्रभाकर पटनायक ने कहा कि 15 व 16 सितंबर को दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और चश्मे वितरित किए जाएंगे। 17 सितंबर को वर्चुअल रैली और फल वितरण किया जाएगा। 18 व 19 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। 20 सितंबर को स्वच्छता अभियान के साथ सेवा सप्ताह का समापन होगा। इसके अलावा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कार्यक्रम होंगे। कार्यकर्ता अपने घरों में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे।