खेल जगतदेश विदेश

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल बाहर , पढ़े पूरी खबरे

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड बीच 25 नवंबर को पहला टेस्ट खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले तीसरे टी-20 मुकाबले में भी केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं रहे थे।

बताया जा रहा है कि केएल राहुल की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। हालांकि केएल राहुल का टीम से बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि राहुल लगातार फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के साथ टी-20 मुकाबलों में उनके बल्ले से खूब रन बरसे। हालांकि टीम को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट तक राहुल फिट हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button