देश विदेश
तमिलनाडु में अविनाशी शहर के पास भयंकर हादसा, 19 लोगों के मारे जाने की आशंका
तमिलनाडु में अविनाशी शहर के पास एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 19 लोगों के मारे जाने की आशंका है। शवों को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। तिरुपुर जिले के अविनाशी टाउन के पास हुए हादसे के मृतकों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।

घटना की जानकारी अविनाशी के डेप्युटी तहसीलदार ने दी है। बताया जा रहा है कि सफेद बस के दाहिने हिस्से को पूरी तरह से डेमेज हो चुका है और बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी।




