उत्तर प्रदेशदेश विदेश

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने दी जानकारी, बेरोजगार OBC युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम…

उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आगामी एक सितंबर से कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार महकमे द्वारा पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट पास बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है।

Read also:-शराब पी रहे लोगों ने की एसआई की पिटाई, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही..

इस योजना के तहत पिछड़े वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को कौशल विकास प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। योजना के तहत चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी एक सितम्बर से शुरू करने का प्रस्ताव है।विभाग के अनुसार कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है। वर्ष 2020-21 में इस योजना में उपलब्ध बजट 14 करोड़ 61.02 लाख रुपये से कुल 16875 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया गया है।

Read also:-वैक्सीनेशन को लेकर विधायक ने कह डाली यह बात…, वीडियो हो रहा वायरल..

आपको बता दें कि इस योजना के तहत ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि अधिकतम 15,000 रुपये प्रति प्रशिक्षार्थी तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 3500 रुपये अधिकतम धनराशि सीधे संस्था को भुगतान किये जाने की व्यवस्था है। 

Related Articles

Back to top button