Breaking – फिर सामने आई हत्या की तीसरी वारदात, युवक की गोली मारकर कि हत्या
एक तरफ सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त करने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।ये मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला का है आप को बता दे की जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक स्कूल में ड्राइवर की नौकरी करता था। रिपोट के मुताबिक मृतक का जमीनी विवाद के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है। आप को बता दे की कुछ दिन पहले सोमवार को चुनावी रंजिश के चलते मोहनगंज इलाके में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके अगले दिन मंगलवार को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। एक के बाद एक हुईं इन हत्याओं से इलाके में काफी खौफ का माहौल बना हुआ है।
READ ALSO – उत्तरप्रदेश – सो रहे पति पत्नी पर किया तेजाब से खौफनाक हमला
मिली जानकारी ने अनुसार गुरुवार को संग्रामपुर थाना इलाके के भुलई गांव निवासी अवधनरेश सिंह का भी खून से लथपथ शव खेत में मिला था। वह के स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। उच्च अधिकारियों के साथ कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल करने में जुट गयी। मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि इस इलाके में रहने वाले लल्लू सिंह, ज्ञान सिंह और विक्रम सिंह ने तालाब की जमीन पर अपना कब्जा कर रखा है। इसके बारे में कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई है। जिसके चलते इन लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया।
READ ALSO –शर्मनाक – दलित युवती से बलात्कार के बाद मारकर लटका दिया पेड़ पर, दरिंदो की दरिंदगी से घबराया समाज
रिपोट के मुताबिक 25 जनवरी को मोहनगंज थाना क्षेत्र के मुकंद रमई गांव के पूर्व प्रधान जागेश्वर वर्मा (64) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और सुबह नहर के किनारे जागेश्वर वर्मा का शव औंधे मुंह पड़ा देखा गया था। यह मामले में वर्तमान प्रधान और उनके घर वालों का नाम सामने आया था। ठीक दूसरे दिन अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे पयासी मजरे नुवांवा में 30 वर्षीय युवक प्रेम दुबे पुत्र राजाराम दुबे की जमीन विवाद में आंगन में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने चाचा पर हत्या का भी आरोप लगाया था।