Amazon की सबसे बड़ी सेल ‘Great Indian Festival’ का ऐलान, जानिए किसे मिलेगी छूट
फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स Amazon पर सेल आने वाली हैं। ‘Amazon ने Great Indian Festival’ सेल का ऐलान करते हुए इसका एक पोस्टर पेश कर दिया है। जिसपर ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है।
Amazon की सबसे बड़ी सेल का ऐलान
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स Amazon ने अपनी सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival का ऐलान कर दिया है। वेबसाइट्स पर एक पेस्टर जारी करके इस सेल का ऐलान का किया गया है। सेल को लेकर पेज पर एक माइक्रो साइट भी बना दी गई है। जिसपर कुछ ऑफर्स की जानकारी दी गई है।
सेल में किसको मिलेगा फायदा
 
Amazon ने अपनी वेबसाइट्स पर पोस्टर पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि ये सेल Prime Members के लिए पहले शुरू होगी। जिससे इस सेल के ऑफर्स का फायदा सिर्फ और सिर्फ Prime Members को ही मिलेगी।
ऑफर्स में किसपर कितनी मिलेगी छूट
 
हर बार की तरह इस बार भी अमेजन ये सेल हमेशा फेस्टिवल में शुरु करता है। पोस्टर पर दी गई माइक्रो साइट से पता चला है कि इस सेल में किस चीज में कितनी छूट मिलेगी।
सेल में Clothing और Accessories पर 70% तक की छूट मिलेगी।
Home और Kitchen पर 60% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Food और gourmet पर 50% तक की छूट दी जाएगी।
Electronics & accessories पर 70% तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
 
				
 
						



