देश विदेश

एयरइंडिया ने सभी उड़ाने 30 अप्रैल तक कि रद्द, कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा फैसला

कोरोना माहामारी के भीषण संकट से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ये 14 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने 14 अप्रैल तक सभी बुकिंग बंद कर दी थी। अब इस एयरलाइंस ने ये अवधि 30 अप्रैल कर दी है।

एयर इंडिया ने अपने ताजा फैसले में तय किया है कि वो 30 अप्रैल तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर रही है। दरअसल, पहले ये उड़ानें केवल 14 अप्रैल तक के लिए बंद थीं। जिसके चलते लोग 14 अप्रैल के बाद बुकिंग कराने का प्लान बना रहे थे लेकिन अचानक एयर इंडिया ने फैसला लिया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी।

एयरइंडिया के इस घोषणा के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये कि कहीं सरकार लॉकडाउन का पीरियड बढ़ाने तो नहीं जा रही है। जिसके चलते उसने ये फैसला लिया हो।

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के इस ऐलान से यात्रियों में गहमागहमी का माहौल है। बता दें कि सरकार ने भी ऐलान किया है कि वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालात के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान बहाल करने पर विचार करेगी।

Related Articles

Back to top button