देश विदेश

पीएम मोदी के देशवासियों से अपील के बाद ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा यह, लोग शेयर कर रहें है मीम्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे रोशनी करने को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चीज है वायरल हो रही है कुछ कह रहे हैं कि मोदी जी मदारी है पर बंदर कौन है तो वहीं कुछ तरह-तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने देश के नाम संदेश देकर देश वासियों से यह अपील की है कि 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे 9 मिनट तक रोशनी कर घर के बिजली बंद रखें आपको बता दें कि भारत में लगातार कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह लोग टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया में मजाक के रूप में ले रहे हैं।

यहां देखिये लोगों के ट्विटर पोस्ट –

https://twitter.com/SarcasticRofl/status/1245936774603366401?s=20

हालांकि कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील देशवासियों के एकजुटता से जोड़कर देखा जा रहा है जिससे की कोरोना संक्रमण को रोकने कोरोना वारियर्स द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उनके उत्साहवर्धन से भी देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि कल तक कि रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। बता दें कि बीते 2 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के करीब बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक भारत में 2014 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। देश के महाराष्ट्र में कोरोना का संकट गहरा गया है। महाराष्ट्र में 335 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं केरल में मरीजों की संख्या 265 पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक दोनों राज्यों में कुल मामलों के 1 चौथाई मरीज सामने आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में अभी तक 2014 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1789 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। 169 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button