शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन निकली 8 महीने की गर्भवती, दूल्हे के हुवे होश फाख्ता

बरेली – किला के सराये इलाके में एक दूल्हे के पैरो तले जमीं खिसक गई और सदमे में आ गया। दरअसल दस दिन पहले जिस दुल्हन की शादी हुई थी। वह आठ माह की गर्भवती निकली। इसको लेकर पूरे मोहल्ले में हंगामा मचा है। दूल्हे के परिवार वालों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने सीओ किला को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है। किला का युवक फुटवियर की दुकान पर काम करता है। मोहल्ले की एक युवती से दस दिन पहले उसका निकाह कराया गया। युवती आठ माह की गर्भवती है।
युवक का कहना है कि युवती के साथ उसका कोई अफेयर नहीं था। युवती के घरवालों ने दबाव बनाकर उसके साथ निकाह करवा दिया। जब युवती शादी के बाद घर आई तो पता लगा कि उसके गर्भ में आठ माह का बच्चा है। इसको लेकर घर परिवार में काफी हंगामा मचा। लेकिन लड़की वाले मानने को तैयार नहीं। उनका कहना है कि शादी से पहले से दूल्हे के युवती से संबंध थे। बच्चा उसी का है। मंगलवार को परिवार वालों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। जिस पर एसएसपी ने सीओ किला आशीष प्रताप सिंह को जांच सौंपकर कार्रवाई के लिये कहा है। गुरुवार को युवती को सीओ के सामने पेश किया जायेगा। वहीं इसकी समस्या का हल होगा।
वहीं लड़के वालों ने दावा किया है कि युवती के उसकी बहन के देवर से संबंध थे। उसके गर्भ में उसी का बच्चा है। बहन का देवर लखनऊ में रहता है। उसके साथ ही अफेयर की चर्चा है। लड़के वालों के पास एक वीडियो है। जिसमें उसने स्वीकार किया है कि बच्चा उसके प्रेमी का है।
आपको बता दें कि युवती कुछ महीने पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश भी कर चुकी है। युवती लखनऊ के रहने वाले अपने प्रेमी से प्यार करती थी। उससे वह शादी करने की जिद कर रही थी। शादी न होने पर उसने जान देने की कोशिश की थी। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि जबरदस्ती युवती के घरवालों ने अफेयर का आरोप लगाकर युवक से शादी करवा दी।



