
दिल्ली। आम आदमी पार्टी अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोर शोर से जुटी हुई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है पंजाब राज्य के चुनाव को लेकर ज्यादा फोकस बनाये हुये हैं. पंजाब में विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी ने अब कई दिग्गज और नामी चेहरों को आप से जोड़ना शुरू कर दिया है.
आज सीएम केजरीवाल ने पूर्व मंत्री एवं शिअद (संयुक्त) के नेता सेवा सिंह सेखवां से मुलाकात कर उनको पार्टी ज्वाइन करवााई है. वहीं अब देश के बड़े चेहरे के रूप में सामने आये फिल्म अभिनेता सोनू सूद से भी सीएम केजरीवाल मुलाकात करने जा रहे हैं. सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल लगे लॉकडाउन में फंसे करीब डेढ़ लाख लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शुक्रवार सुबह अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात करेंगे. सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान लोगों की निष्काम सेवा भाव के लिये सोशल मीडिया में मसीहा बनकर सामने आये हैं. सोनू सूद की सीएम अरविंद केजरीवाल से कल होने वाली मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा भी होने लगी है.
बताते चलें कि अभी सिर्फ सीएम अरविंद केजरीवाल के सोनू सूद से मिलने की खबरें आ रही हैं. वहीं कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि उनको आम आदमी पार्टी ज्वाइन कराने के बाद पंजाब चुनाव में बड़ा चेहरा बनाकर भी उतारा जा सकता है. चर्चा यह भी है कि पार्टी उनको सीएम चेहरा के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है. इसके पीछे एक बड़ी वजह उनकी देशवासियों के लिये निष्काम सेवा के लिये बढ़चढ़ कर आगे आने की है. वहीं, वह स्वयं पंजाब के मोंगा से ताल्लुक भी रखते हैं. उनके पंजाब का लोकल होने की वजह से किसी प्रकार की कोई बगावत होने या विपक्ष की ओर से सवाल खड़ा करने की कोई संभावना भी नहीं रहेगी.
हालांकि अभी सोनू सूद से सीएम केजरीवाल की मुलाकात होने की चर्चा ही है. इस बीच देखा जाए तो आप पार्टी पंजाब में सीएम के चेहरे की तलाश में भी जुटी हुई है. गत दिनों दिल्ली में पंजाब के नेताओं की हुई बैठक में भी साफ किया गया था कि जल्द ही पंजाब सीएम कैंडीडेट का ऐलान किया जाएगा. वहीं इन दिनों पंजाब की कांग्रेस सरकार में राजनीतिक घमासान भी मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी इस पूरे प्रकरण पर भी पूरी नजर बनाये हुये है. उधर, सीएम केजरीवाल उत्तराखंड में सीएम कैंडीडेट का ऐलान भी कर चुके हैं. कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का चेहरा बनाया है.




