देश विदेशमध्यप्रदेश
एबीवीपी छात्रों ने कॉलेज के खिलाफ खोला मोर्चा, बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में महाराजा यशवंतराव होलकर कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि ये सभी सर्जरी विभाग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद हैं। छात्र एमजीएम कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
दरअसल, छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने हर साल अंतिम वर्ष में छात्रों को फेल करने का पैटर्न बना रखा है। यह वही छात्र होते हैं जो बाकी सभी समेस्टर में 80% के करीब मार्क्स लाते हैं। ऐसे में जब इस बार लिस्ट सामने आई तो उसमे भी 41 छात्रों को फेल करार दिया गया। इसके खिलाफ आवाज उठाने सभी कार्यकर्ता ज्ञापन देने पहुंचे।