दिल्लीदेश विदेश

पड़ोस में रहने वाला शख्स करता था नाबालिग लड़की के सामने अश्लील हरकत और फिर…

दिल्ली। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. एक 38 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप है कि वह अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. उससे पूछताछ का जा रही है. पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार को कासना इलाके में हुई, जहां आरोपी और नाबालिग लड़की दोनों एक ही पड़ोस में रहते हैं. पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़की ने शिकायत की थी, इस आधार पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अफसर ने कहा कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए, 323 और 506 के तहत दर्ज की गई थी. इसके साथ ही मामले में यौन अपराधों से बच्चों के कड़े संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button