डीजे बजाकर पड़ोसी में रहने वाली नाबालिग से वहशी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
मेरठ में थाना इंचौली क्षेत्र में वहशी ने पड़ोस की नाबालिग से दुष्कर्म किया है। एक किशोरी के साथ उसके पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म का आरोप है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उनके बेटे को ही थाने में बैठा लिया. बुधवार को दर्जनों परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद एसपी देहात केशव मिश्रा ने आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
Read also – कलियुगी पिता बनाता था बेटी से संबंध तो पत्नी ने पिट पिट कर की हत्या
यहां के रहने वाला एक व्यक्ति मजदूरी करता है. ग्रामीण के मुताबिक मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत में मजदूरी करने गया था. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने घर में तेज आवाज में ट्रैक्टर पर डीजे बजा दिया. आरोप है कि इसके बाद आरोपी दीवार कूदकर उसके घर में दाखिल हुआ और घर में मौजूद ग्रामीण की 15 से 16 वर्षीय बेटी के साथ रेप किया. डीजे की आवाज में किशोरी की चीखें दबकर रह गईं. पीड़ित के मुताबिक घर लौटने पर उसकी बेटी ने रोते-बिलखते हुए उसे पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें भगा दिया।
Read also –50 वर्षीय महिला की गैंगरेप के बाद जघन्य हत्या, मुख्य अभियुक्त फरार
पीड़ित का आरोप है कि रात से आरोपी के परिवार वाले उन्हें धमकियां दे रहे हैं. उधर, सुबह को पीड़ित के घर पहुंची पुलिस उल्टा उसके बेटे को ही घर से उठाकर ले गई. घटना से गुस्साए परिजनों और दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके बाद एसपी देहात केशव कुमार ने किशोरी का मेडिकल कराने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।




