देश विदेश

कोरिया में अवैध परिवहन करते 56 क्विंटल धान जब्त, पढ़े पूरी खबरे

कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर जिले में कोचियों, बिचौलियों एवं अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि 17 नवम्बर को जिला खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर की संयुक्त टीम द्वारा किए गए।

आकस्मिक निरीक्षण में ग्राम पंचायत बुढार स्थित जैकी जायसवाल ट्रेडर्स में बिना वैध दस्तावेज के 10 क्विंटल, मनोज राजवाड़े किराना स्टोर्स मे 28 क्विंटल एवं पटना स्थित जैन ट्रेडर्स से 18 क्विंटल धान अवैध रूप से पाया गया। इन स्थानों में अकास्मिक रूप से दबिश देते हुए टीम द्वारा कुल 56 क्विंटल धान जब्त किया गया। सभी प्रकरणों पर मण्डी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button