अमेरिका का दूसरे दिन भी एयर स्ट्राइक जारी, ईरान में 6 लोगो की मौत
अमेरिका ने इराक पर लगातार दूसरे दिन हवाई हमला किया है. इस हमले में अबतक की रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोग मारे गए हैं. शुक्रवार को हुए हमले में अमेरिका ने ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में मार गिराया था।
बता दें कि शनिवार को हुआ ये हमला बगदाद के उत्तर इलाके में ताजी रोड के पास हुआ है। यह सड़क उस ओर जाती है जहां पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ये हमला इराक के हशद-अल-साबी के कमांडर के काफिले को निशाना बनाकर किया था. इसमें 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. इराक के सरकारी टीवी ने हमले की पुष्टि की और कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी रोड के पास ये हमला हुआ है।
गौरतलब है कि वहीं हशद-अल-साबी जिसे पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के नाम से भी जाना जाता है ने कहा है कि जिस काफिले को निशाना बनाया गया है उसमें उसका कोई वरिष्ठ कमांडर मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा है कि हमले में 6 लोग मारे गए हैं, इसमें कुछ डॉक्टर शामिल थे. वहीं एक न्यूज एजेंसी ने कहा है कि हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।