देश विदेश

यहां ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत, कोरोना प्रदेश में हुवा भयावह

नई दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है। इस बीच अस्पताल में मरीजों के मौत की लगातार खबरें आ रही है। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। यहां के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई। आप को बता दे कि अस्पताल के एमडी डाॅक्टर डीके बलूला ने दावा किया है कि कल शाम ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण 20 मरीजों की हालत बेहद खरा हो गई थी।

READ ALSO – कोरोना ने देश में मचाया कोहराम, एक दिन सर्वाधिक 3,44,949 नए मामले तो 2,620 लोगों की मौत, जानें राज्यों के ताजा हालात

वहीं आज मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अस्पताल के मरीजों की मौत हो गई। बत्रा और सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हो गई। फिलहाल मामले की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बता दे कि अमृतसर के अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई है। नीलकंठ अस्पताल के एमडी ने मीडिया को जानकारी दी कि पिछले 48 घंटों से ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। प्रशासन कह रहा है कि सरकारी अस्पतालों से पहले निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button