देश विदेश

चीन के हमले में भारत के 20 जवान शहीद, सीमा पर तनाव का माहौल, अलर्ट हुवा जारी

इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि भारत के 20 जवानों के शहीद होने की खबर है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस हिंसक झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एलएसी (LAC) के पास चीनी हेलिकॉप्टरों का आना जाना बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि गलवान घाटी में भारत के साथ हुई हिंसक झड़प में भारी संख्‍या में चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं और हेलिकॉप्टरों की मदद से उन्हें ले जाया जा रहा है।

आपको बता दें कि धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला करने के बाद चीन अब बातचीत से इस मसले का हल निकालने की अपील कर रहा है। चीनी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय पक्ष को अपने सीमावर्ती सैनिकों को सख्ती से रोकना चाहिए। साथ ही बातचीत के जरिए सही रास्ते पर लौटना चाहिए।

दोगलेपन की हद की चीन ने इस घटना को लेकर उल्टे भारत पर आरोप लगाये हैं। चीन पर आरोप है कि उसने धोखे से ऐसा हमला किया है। लेकिन चीन उल्टा भारत पर ही सवाल उठाने लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय सेना जबरन चीन की सीमा पार कर घुस रहे थे, उसी दौरान ये झड़प हुई।

जानकारी के मुताबिक, चीन और भारतीय सेना में हिंसक झड़प के बाद चीन और लद्दाख से सटे हिमाचल के दो जिलों में अलर्ट किया गया। अलर्ट के बाद जिला कुल्लू और लाहौल के आसमान में रात करीब 11 बजे लडा़कू विमानों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया में शेयर किया है की आसमान में लड़ाकू विमनों की आवाज गूंज रही है। भारतीय सेना बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद लाहौल-स्पीति और किन्नौर में अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button