देश विदेश

कोरोना की रफ़्तार हुई देश में थोड़ी कम, 2 लाख 38 हजार नए मरीज, ओमीक्रॉन के कुल इतने हैं मामले

देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या आए रोज बढ़ती जा रही है। हालांकि, नए कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार बीते 24 घंटे में कुछ धीमी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,38,018 केस दर्ज किए गए, जो कि उससे एक दिन पहले की तुलना में 20,071 कम रहे। साथ ही कल 1,57,421 लोग ठीक भी हुए और 310 मौतें हुईं।

Read Also – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

भारत अब उन 10 देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना है कि, यहां अभी 17,36,628 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें कल से 8.31% की वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 14.43% है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 8,891 संक्रमित मिले हैं। अगर यह संख्या देखी जाए तो इससे स्पष्ट होता है कि हमारे यहां ओमिक्रॉन का प्रकोप बाकी देशों के मुकाबले बहुत कम है। यह अच्छी बात है।

Read Also – भाई को बंधक बनाकर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, वाटर फॉल गए थे भाई बहन घूमने

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देशभर में अब तक लोगों को कुल 158.04 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। यहां रोज लाखों लोगों को डोज लगाए जा रहे हैं। हालांकि, कोरोना वैक्सीनेटेड पर्संस को भी हो रहा है। आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और तेलुगू देशम पार्टी(TDP) के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में मुंबई में 35 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं, मुंबई पुलिस में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,341 है।

Read Also – पत्नी को किसी और संग सेक्स करते हुए देखने की थी पति की इच्छा फिर किया ये काम

छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में कल 4574 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5396 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कुल 10 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1064290 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1018666 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31960 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13664 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में आज 38 हजार 064 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है।

Read Also – महिला के एक नहीं बल्कि दो हैं प्राइवेट पार्ट, यू ट्यूबर ने किया ऐसे खुलासा

वहीँ प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 38 हजार 064 सैंपलों की जांच में से 4574 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कल राज्य में 17 जनवरी को जिला बलरामपुर में 50, सुकमा में 45, बस्तर से 35, बेमेतरा से 31, दंतेवाड़ा से 27, महासमुन्द से 26, मुंगेली से 21, बीजापुर से 11 नारायणपुर से 8 एवं गरियाबंद से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए। 17 जनवरी को जिला बलरामपुर, दंतेवाडा, बस्तर, मुंगेली, कबीरधाम एवं बीजापुर में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही ।

Related Articles

Back to top button