
गिरिश गुप्ता:गरियाबंद:-मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर और राजापड़ाव के पास रायपुर की ओर से आ रही एटीएम वेन ने बाईक सवार को ठोकर मार दिया जिससे मोटर साईकिल चला रहा व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पीछे बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए
जिन्हें 108 की मदद से मैनपुर अस्पताल भेजवाया गया। तीनो बाईक सवार किसी काम से शोभा आए हुऐ थे जो आज अपना काम करके वापस राजिम की ओर जा रहे थे।इसी बीच राजापड़ाव के पास रायपुर से आ रही एटीएम कैस वेन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।घायलों का प्रारंभिक इलाज मैनपुर अस्पताल चल रहा है।बाईक सवार कहा के है इसकी जानकारी नहीं मिली है
