
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना इलाके में दो बाइक सवार की आपसी में भिड़त हो गई जिसे एक बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि दूसरे बाईक सवार को गंभीर हालत में ईलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। बता दे की दुर्घटना के दौरान 2 स्कूली बच्चों को भी गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाने की पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। मृतक का नाम अतुल एक्का उम्र तकरीबन 29 वर्ष बतायी जा रही है जो घन्टु टोली का रहने वाला है जबकि दूसरे का नाम नजरियूस कुरकुंगा बताया जा रहा है।