महीनोंं इंतजार के बाद करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की जेह की तस्वीर, ये रहें फैंस के रिएक्शन

नई दिल्ली: जन्म के तकरीबन 4 महीने बाद करीना कपूर खान के दूसरे बेटे की पहली तस्वीर सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में करीना कपूर खान अपने क्यूट बेटे को माथे पर किस करती नजर आ रही हैं. खुद पापाराजी मानव मंगलानी ने इस फोटो को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
तस्वीर के एंगल पर उठाए सवाल
हालांकि कुछ यूजर्स ने अपनी तरह से रिएक्शन किया है और फोटो के एंगल पर सवाल उठाया है. एक यूजर ने लिखा, ‘अभी भी ये तस्वीर साफ नहीं है. तैमूर को बहुत ज्यादा हाइलाइट किया गया था. लेकिन दूसरे बेटे के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह काफी हद तक तैमूर की तरह दिखता है.’ जेह के तैमूर जैसा दिखने की बात कई अन्य लोगों ने भी लिखी है.
किताब में नजर आएंगी तस्वीरें?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की उनके दोनों बच्चों के साथ वायरल हो रही ये तस्वीरें उनकी किताब में दी जाएंगी. लोग इस तरह की पोस्ट करके करीना की किताब को प्रीबुक करने की बात कह रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की किताब जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.
क्या है जेह नाम का मतलब?
ज्योतिष की जानकारी रखने वालों का दावा है कि ‘जेह’ का अर्थ है ‘आना’. इस नाम का अर्थ काफी पॉजिटिव है और ये एक पारसी शब्द है जिसे सैफ और करीना (Kareena Kapoor Khan) ने अपने बेटे के नाम के लिए चुना है. बता दें कि करीना (Kareena Kapoor Khan) और सैफ के पहले बेटे के नाम पर काफी ज्यादा बवाल हुआ था जिसके बाद दोनों सेलेब्स ने इस बार अपने बेटे के नाम को रिवील करने में काफी वक्त लगाया.




