फिल्म “भूत पुलिस” का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीस, मुख्य किरदार में ये एक्टर्स आए नजर

फिल्म भूतनाथ के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया, फिल्म के ट्रेलर के बाद इस फिल्म के निर्माताओं ने टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है। गाने का नाम है “आई आई भूत पुलिस ” जिसमें इस गाने का सेट भी काफी भूतिया डिज़ाइन किया गया है विद फुल ऑफ़ ग्लैमर एंड लाइट्स।
कहना गलत नहीं होगा की इस गाने को देखने के बाद इस फिल्म को देखने का क्रेज और भी बढ़ चुका है, 3 मिनट 14 सेकंड का ये गाना पार्टी सांग है,जिसे आने वाले समय में लोग इस गाने पर थिरकने वाले हैं। इस गाने में हैंडसम हंक सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और बला की खूबसूरत जैकलीन फर्नांडीज नज़र आ रही है। इन् तीनों की तिकड़ी के डांस मूव्स इस गाने को और भी पेप्पी बना रहे हैं , यानी ये ट्रिपी ट्रैक इस साल की आपकी पार्टी लिस्ट में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।आपको बता दें की इस गाने को विशाल ददलानी और सुनिधि चौहान ने गाया है, संगीत दिया है सचिन जिगर ने , मेलो डी ने रैप किया है और रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है
भूत पुलिस में एक्ट्रेस यामी गौतम, जावेद जाफरी और जेमी लीवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 12th स्ट्रीट एंटरटेनमेंट के सहयोग से पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित ‘भूत पुलिस’ को प्रेजेंट किया है । रमेश तौरानी, अक्षय पुरी और जया तौरानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। मूवी Disney+ Hotstar पर 17 सितंबर साल 2021 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है