
रायपुर पुलिस ने बुधवार की रात कबीर नगर थाना के सोंनडोंगरी इलाके के एक बंद फैक्ट्री में छापा मारकर 3 करोड़ रुपये कीमती चांदी और तांबा बरामद करने का दावा किया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि यह माल चोरी का है।
पूरे मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक अभिषेक जैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, लेकिन रायपुर की एक अदालत ने अभिषेक जैन को तत्काल जमानत दे दी। अभिषेक जैन ने कोर्ट में चांदी और तांबे से संबंधित समस्त साक्ष्य और दस्तावेज प्रस्तुत कर दिया। इसके आधार पर कोर्ट ने उसे जमानत दी है।
आपको बता दें कि रायपुर पुलिस द्वारा सर्राफा कारोबारी अभिषेक जैन के ज्योतिका रिफाइनरी में बुधवार की रात को छापामार कार्रवाई की गई थी और पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बड़े दावे भी किए थे। इसके बाद से सर्राफा कारोबारी पुलिस के खिलाफ लामबंद है। सराफा एसोसिएशन ने इस मामले में तत्काल रायपुर एसपी से मिलकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस ने बिना जांच के ही फैक्ट्री में दबिश दी और अभिषेक जैन को सफाई देने का मौका भी नहीं दिया, जबकि उसके पास सारे दस्तावेज और साक्ष्य मौजूद थे। रात 12 बजे अचानक से पुलिस ने उससे दस्तावेज मांगे और उसे समय नहीं दिया। इसके कारण पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई समझ से परे है।मामले को लेकर सर्राफा कारोबारी काफी नाराज हैं। इसके बाद रायपुर एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि आगे से किसी भी कार्रवाई में इस प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।




