मध्यप्रदेश सरकार का बजट आज, मंत्री देवड़ा बोले आम जनता के हित में होगा बजट

मध्य प्रदेश सरकार का बजट आज पेश होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश करेंगे। चुनावी साल में शिवराज सरकार का यह आखिरी बजट होगा। इस बजट में सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का ऐलान कर सकती हैं। प्रदेश सरकार का यह बजट तीन लाख करोड़ से अधिक का होगा। पिछले साल सरकार ने 2 लाख 79 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा। इस बजट सत्र का समापन 27 मार्च को होगा। बजट सत्र के शुरू होने के पहले दिन 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद विधायकों का फोटोसेशन होगा। एक मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट पेश होने के बाद तीन मार्च तक सदन चलेगा। इसके बाद अवकाश घोषित हो जाएगा। बता दें प्रदेश सरकार पर करीब तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज हैं। बजट पर जनता की नजर रहेगी। चुनावी साल में सरकार जनता के लिए नई सौगातों का ऐलान कर सकती हैं।
वहीं बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति 27 फरवरी को बनाएंगी। इसके लिए विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को पीसीचीफ कमलनाथ के निवास पर बुलाई गई हैं। इस बैठक में चर्चा के लिए विधायकों के नाम तय करने के साथ-साथ सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा बनेंगी। भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख अभी तय नहीं है। हालांकि रविवार शाम सोमवार को सीएम शिवराज विधायक दल की बैठक बुलाने की बात कहीं जा रही हैं।
आज जो बजट पेश होगा वो जनता के हित में होगा और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये बजट पेश किया जाएगा। सर्वस्पर्शी बजट है, सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। निश्चित रूप से ये एक विकास का बजट है, इससे प्रदेश हमारा आगे बढ़ेगा: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, भोपाल https://t.co/92LfpV3C9R pic.twitter.com/GHjbBCvwXe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.