मध्यप्रदेश

शादी के 12 दिन बाद ही नवविवाहिता ने लगा ली फांसी, परिजन सकते में


जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोला गांव में 22 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की 12 दिन पहले ही शादी हुई थी। दरअसल 22 साल की रूबी पटेल शादी के बाद अपने मायके में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी।

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर जब घर के बाकी सदस्य पड़ोस में शादी वाले घर पर गए हुए थे तभी नवविवाहिता ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब दोपहर बाद घर आए तो देखा की रूबी बाथरूम में फांसी के फंदे पर झूली हुई है। आनन फानन में महिला को मझौली अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची मझौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मायके पक्ष के परिजन और उनके ही कुछ रिश्तेदारों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। जिसमे मृतिका के भाई और चाचा को गंभीर चोटें भी आईं थी और यह सब घटनाक्रम देखने के बाद से ही रूबी सदमे में थी। कहा जा रहा है कि इसी वजह से रूबी ने यह कदम उठाया होगा फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की नवविवाहिता ने फांसी क्यों लगाई।



Related Articles

Back to top button