मध्यप्रदेश

व्यापारी का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर चलाई 6 गोलियां, पुलिस ने भी की कारवाई फिर


उज्जैन जिले के नागदा में कपड़ा व्यापारी दिलीप पोरवाल का अपहरण कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों की कार को घेर लिया। बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर 6 गोलियां चलाई। बचाव में पुलिस ने भी 5 गोलियां चलाई।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और व्यापारी को छुड़वा लिया। इस मुठभेड़ में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

परिजनों से मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती

मंडी थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि व्यापारी दिलीप पोरवाल के परिजनों ने दिलीप की किडनैपिंग की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दिलीप रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर गए थे। लौटते समय उन्हें हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने घेर कर वैन में बैठा लिया। बदनाशों ने परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपए को फिरौती की रकम मांगी।

फोन आने के बाद परिजनों ने मंदिर जाकर सावंत की खोजबीन की, जिसके बाद उन्हें बदमाशों के फोन पर यकीन हुआ। आनन-फानन में परिजनों ने मंडी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सावंत की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों के नागदा-खाचरौद रोड पर होने के बारे में पता लगाया। सावंत से आरोपियों ने वैन में मारपीट कर गले की सोने की चैन और अंगूठी भी निकलवा ली।

सर्चिंग में अपराधियों को एक वैन पुलिस को नागदा-खाचरौद रोड पर दिखाई दी। जिसमें से मारपीट किए जाने की आवाज आ रही थीं। पुलिस जवानों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए वैन की घेराबंदी कर दी। बचाव में बदमाशों ने पुलिस पर करीब 6 राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में मंडी पुलिस ने 5 गोलियां चलाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं तीनों आरोपी

मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा के अनुसार, कपड़ा व्यापारी सावंत को नागदा-खाचरौद मार्ग के बीच फायरिंग बाद छुड़ा लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। जिनके नाम गुलफाम, इमरान और समद है। बदमाशों को गिरफ्तार कर व्यापारी सावंत को उनके चुंगल से छुड़ा लिया है।

उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने भी घटना की पुष्टि की है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके पर उज्जैन से पुलिस अधिकारी रवाना हो गए है। उज्जैन एसपी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग की थी, जिसमें जवाबी फायरिंग पुलिस ने भी की।

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button