#Socialमध्यप्रदेश

Crime: युवक की बेरहमी से हत्या कर खंडहर में फेंका शव

MP मध्यप्रदेश:छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत सद्दूपुरा में बीती रात एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात हत्यारों ने 28 वर्षीय हरिराम पटेल पिता लक्मन उर्फ बच्चू पटेल निवासी सद्दूपूरा की हत्या कर शव को खंडहर में फेंक दिया। सुबह गांव के लोग रास्ते से निकले तो खंडहर में शव पड़ा था। ग्रामीणों ने सरपंच मंजू सनत जैन बमीठा को साथ लेकर थाना बमीठा में सूचना दी।
बमीठा थाना प्रभारी निरीक्षक थाना बल के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही एस एफ एल प्रभारी ने मौका मुआयना कर जांच कर शव को पी एम के लिए राजनागर स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है तो वहीं पुलिस घटना और मामले की जांच में जुट गई है।

Source link

Related Articles

Back to top button