ब्रेकिंग – सेल्फी लेते वक्त हादसा, डॉक्टर की पत्नी गिरी डैम में, मौके पर पहुंचे बचाव दल
भोपाल – घटना यहां से 24 किलोमीटर दूरी पर स्थित हलाली डैम का है जहाँ एक डॉक्टर दंपत्ति के लिए आज का दिन त्रासदी बन गया है। उसकी पत्नी डैन के पास एक सेल्फी ले रही थी तभी वह अचानक अपना संतुलन खो देती है और 10 से 12 फीट नीचे पानी में गिर जाती है।भोपाल के कोलार के रहने वाले डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ भोपाल से लगभग 40 किलोमीटर दूर हलाली डैम घूमने आए। रविवार को छुट्टी होने के कारण, भोपाल से कई लोग यहाँ दर्शन करने आते हैं।
डॉक्टर उत्कर्ष का कहना है कि मैं अपने मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहा था। उस समय मेरी पत्नी मोबाइल में सेल्फी ले रही थी। और पता नहीं कब उसका पैर फिसल गया। पति ने कहा कि वह 10 से 12 फीट पानी में गिर गयी और डूब गयाी। अचानक मेरी पत्नी मेरी आंखों के सामने से गायब हो गई।घटना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान चलाया। ऑपरेशन रात भर चला लेकिन महिला का शव नहीं मिला। सोमवार सुबह बचाव कार्य फिर से शुरू किया गया। लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं है।




