मध्यप्रदेश

पिकनिक मनाने पहुंचे 3 युवकों की जलप्रपात में डूबने से मौत जानें पूरा मामला…

मध्यप्रदेश के सतना जिले से सटे उत्तर प्रदेश के मारकुंडी के सबरी जलप्रपात में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक वहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे तभी यह हादसा हो गया। युवकों को जलकुंड से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना मझगवां थाना से उत्तर प्रदेश के मारकुंडी में स्थित सबरी जलप्रपात की है, जहां चार युवक पिकनिक मनाने गए थे।

इस दौरान वे लोग जलकुंड में डूब गये। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये और युवकों को बचाने की कोशिश करने लगे। चारों युवकों को रेस्क्यू करके जलकुंड से बाहर निकाला गया, लेकिन एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर हालत में बाकी युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका इलाज शुरू हुआ लेकिन इलाज के दौरान दो युवकों ने भी दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button