यूनिवर्सिटी में मेस का खाना खाने से 22 छात्राओं को हुवा फूड प्वाइजनिंग, सभी हॉस्पिटल में एडमिट

इंदौर के राऊ स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में रविवार देर रात करीब 20 छात्राएं बीमार हो गई। सभी को राऊ स्थित एएनएस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। रविवार को खाना खाने के बाद करीब करीब छात्राओं ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। कुछ को उल्टी, दस्त और कमजोरी हुई तो कुछ को तेज बुखार आ गया।
मामला सेज यूनिवर्सिटी का है। छात्राओं द्वारा बताया गया कि वह बीती रात हॉस्टल के मेस में खाना खाने गईं थीं। खाना खाने के बाद एकसाथ 20 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। कुछ छात्राओं को उल्टी, दस्त और कमजोरी हुई तो कुछ को तेज बुखार आ गया। मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम सैंपल लेने सेज यूनिवर्सिटी पहुंची। सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी सभी छात्राएं खतरे से बाहर है। कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया है तो कुछ अभी अस्पताल में ही है। उधर हॉस्टल प्रबंधन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि मेस का खाना खाने से छात्राएं बीमार हुईं हैं। हॉस्टल प्रबंधन का कहना है कि कुछ छात्राओं ने होटल से खाना मंगवाया था। होटल का खाना खाने से छात्राएं बीमार हुई है।
विवि प्रबंधन का तर्क है कि हॉस्टल में कुल 200 से ज्यादा छात्राएं मौजूद है। सभी रोज मेस में खाना खाती हैं। अगर मेस का खाना ख़राब होता तो सभी को दिक्कत होती लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
मध्य प्रदेश: इंदौर के सेज यूनिवर्सिटी में मेस का खाना खाने से 22 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ। (17.04)
अस्पताल प्रबंधक डॉ राजेश लेखी ने बताया, “हमने बच्चों का तुरंत इलाज किया। 13 बच्चों को अस्तपाल में भर्ती किया गया जिसमें से एक ICU में है और करीब 9 बच्चों का इलाज OPD में हुआ।… pic.twitter.com/bmZkiTtkYK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.