खनन अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, खनन अधिकारी के अलावा प्रिंसिपल, प्रोफेसर और रीडर के पद शामिल,जल्द करें अप्लाई – cgtop36.com

 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने खनन अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें खनन अधिकारी के अलावा प्रिंसिपल, प्रोफेसर और रीडर के पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है।
यूपीपीएससी खनन अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2022 है. नोटिस के अनुसार कुल 19 वैकेंसी है.राजकीय यूनानी महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रोफेसर और रीडर के एक-एक पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा। खनन अधिकारी समूह-ख के 16 पदों में आठ अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस के लिए एक, ओबीसी के लिए पांच, एससी के लिए एक और एसटी के लिए एक पद आरक्षित है। इसके लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य है।
प्रदेश के राजकीय यूनानी महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य (सामान्य चयन) के एक पद के लिए आवेदन मांगा गया है। इसके अलावा प्रोफेसर अमराजे जिल्द व तजीनियत (सामान्य चयन) के एक पद के लिए भी विज्ञापन जारी हुआ है। रीडर मुनाफेउल आजा (सामान्य चयन) के एक पद के लिए भी आवेदन मांगा गया है।
वैकेंसी का डिटेल
खनन अधिकारी- 16 पद
प्रिंसिपल-1 पद
प्रोफेसर- 1 पद
रीडर-1 पद
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी- 105 रुपये
एससी/एसटी- 65 रुपये
दिव्यांग- 25 रुपये
शैक्षिक योग्यता
खनन अधिकारी- खनन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.या खनन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा- 21 से 40 साल.
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल- यूनानी में पांच साल की डिग्री. 12 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस. आयु सीमा- 35 से 50 साल.
यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर- – यूनानी में पांच साल की डिग्री. 10 साल टीचिंग का एक्सपीरियंस. आयु सीमा-30 से 50 साल.
यूनानी मेडिकल कॉलेज में रीडर- यूनानी में पांच साल की डिग्री. 7 साल टीचिंग का एक्सपीरियंस. आयु सीमा- 28 से 45 साल
 
				
 
						



