UPSC ने एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
नियुक्तियां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लिए की जाएंगी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के 421 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये सभी नियुक्तियां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लिए की जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतनमान:
7वीं सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-08 के अनुरूप वेतन दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क:
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/वीमेन को छूट है. अन्य सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
कैसे करें आवेदन:
वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्यम से उम्मीदवार अंतिम तिथि तक ऑनलाइन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे. लिखित परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर, 2020 को किया जाएगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार मेरिट के अनुरूप उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।