Youth Corner

बड़ी कंपनी में नौकरी का ऑफर, पार्ट टाइम भी कर सकतें हैं काम, घंटे भर में कमाए इतना

अमेज़न इंडिया ने अब शहरों में अपने अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम का विस्तार करते हुए राजधानी रायपुर को भी इसमें शामिल किया है। इस प्रोग्राम के तहत अमेजन बेरोजगार युवाओं को पार्ट टाइम जॉब देती है। इस वैश्विक डिलीवरी प्रोग्राम को जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य पार्ट टाइम काम के अवसर निर्मित करना था, जहां लोग खुद के बॉस बनें, खुद का शेड्यूल बनाए और अमेजन के ग्राहकों को पैकेजेस की डिलीवरी कर प्रति घंटा 120 से 140 रुपये कमा सकते हैं।

अमेजन के अधिकारियों ने बताया कि जून 2019 में यह प्रोग्राम 3 शहरों तक सीमित था, जो जून 2020 में 35 शहरों तक पहुंच गया। इस विस्तार ने मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे इंदौर, हुबली, ग्वालियर, नासिक, आदि में लोगों के लिये पार्ट-टाइम काम के हजारों अवसर निर्मित किए हैं। यही अवसर अब रायपुर शहर के युवाओं को भी मिल रहे हैं।

अमेजन इंडिया ने ग्राहकों की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए हाल ही में अपने फुलफिलमेन्ट और डिलीवरी नेटवर्क पर लगभग 50,000 सीजनल एसोसिएट्स नियुक्त किए हैं। अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी को डिलीवरी क्षमता बढ़ाने में और मदद मिलेगी।

जो अपने खाली समय में अमेज़न के पैकेजेस की डिलीवरी कर अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं। दिए गए लिंक पर इच्छुक डिलीवरी पार्टनर्स साइन-अप कर अपना शेड्यूल चुन सकते हैं और पैकेजेस डिलीवर कर सकते हैं- वो ये सब अमेज़न फ्लेक्स एप के इस्तेमाल से कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर जानिए आवेदन के सम्बन्ध में –

https://flex.amazon.in/

Related Articles

Back to top button