Youth Cornerदेश विदेशविशेष

WhatsApp पर आ गया है अब Dark Mode, ऐसे करें उपयोग

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर आखिरकार डार्क मोड फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। यह मोड फिलहाल बीटा वर्जन्स में ही उपलब्ध है। इस मोड के बारे में पिछले काफी समय से इसके लीक सामने आ रहे थे लेकिन अब इसे यूजर्स के बीच पहुंचने के लिए महज एक स्टेप ही बचा है।

आपको बता दें कि बीटा टेस्टिंग के बाद इसे यूजर्स को स्टेबल वर्जन में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है। WhatsApp Dark Mode फीचर बीटा वर्जन के लिए हुआ उपलब्ध: गूगल प्ले स्टोर पर यह मोड v2.20.13 वर्जन में दिया गया है।

अगर आप एक बीटा टेस्टर हैं और आपके पास अब तक यह अपडेट नहीं आया है तो आप APKMirror से WhatsApp beta v2.20.13 APK फाइल डाउनलोड कर सते हैं। WABetaInfo की मानें तो अगर यूजर्स को डार्क मोड ऐप में नहीं दिखाई दे रहा है तो इसे डिलीट कर दोबारा इंस्टॉल कर लें।

ध्यान रहे कि ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले चैट बैकअप जरूर लें। वहीं, अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो आपको स्टेबल वर्जन का इंतजार करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button