बुलाई गई हड़ताली कर्मचारियों की अहम बैठक, इधर सरकार ने जारी किया यह आदेश

छत्तीसगढ़ में 22 अगस्त से चल रहे हड़ताल में गतिरोध समाप्त होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है । कल फेडरेशन की मुख्य सचिव से मुलाकात भी हुई और देर शाम सरकार ने अपना रुख सख्त करते हुए हड़ताली कर्मचारियों के लिए आदेश भी जारी कर दिया जिसमें हड़ताल में शामिल न रहने वाले कर्मचारियों के पूर्व हड़ताल अवधि के अवकाश को स्वीकृत करते हुए जहां वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया है
वही वर्तमान समय में हड़ताल में रहने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती का आदेश जारी किया गया है । इससे यह तो साफ है कि बात नहीं बन पा रही है इधर हड़ताल के आगे की रणनीति को बनाने के लिए फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें हड़ताल संबंधित बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
इधर सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि हड़ताली कर्मचारियों में से अगर कर्मचारी कार्यालय आना चाहते हैं तो उन्हे पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी।






