
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में ई स्टांप सेंटर के कर्मचारी जितेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है उसकी गिरफ्तारी जांजगीर चांपा जिले के ग्राम काशीडीह से हुई है पुलिस ने बताया कि ई स्टाफ सेंटर में कार्य करने के दौरान उसकी दोस्ती शहर में रहने वाली एक युवती से हुई थी l जहाँ पर उक्त आरोपी किराया के मकान पर रहता था l पड़ोस में रहने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फास कर लगातार तीन चार वर्षो से शादी करुगा कह कर दैहिक शोषण करता रहा और अंत में जितेंद्र पटेल ने शादी करने से मना कर दिया l तब पीड़ित युवती ने रामपुर चौकी पहुंच कर अपनी आप बीती को बतलाई और रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त आरोपी 24घंटे के अंदर गिरफ्तार कर ले आई न्यायिक रिमांड पर जेल रवाना कर दिया गया




