दुखद हादसा: प्लेन क्रैश में 62 लोगों की मौत, प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल

ब्राजील के विन्हेडो में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसका भयावह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन विभाग ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसने हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर सात दल भेजे गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में 68 लोगों को ले जाने की क्षमता थी और कुल 62 लोग सवार थे. विदेशी मीडिया के अनुसार, वोएपास फ्लाइट 2283 कास्कावेल, ब्राजील से साओ पाउलो, ब्राजील जा रही थी. सुबह 11:50 बजे कास्कावेल से रवाना हुई यह फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे साओ पाउलो में उतरने वाली थी. लेकिन साओ पाउलो में ही यह दुर्घटना का शिकार हो गई.
#BREAKING: Voepass ATR-72 Aircraft has crashed in Sao Paulo, Brazil. Horrific last moments of the aircraft spinning out of control while enroute to Guarulhos, Brazil captured in the video. pic.twitter.com/mbPJGpOkeh
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 9, 2024



