छत्तीसगढ़

राजधानी के इस होटल में मिला युवक का तीन दिन पुराना लाश, इलाके में फैली सनसनी जाँच में जुटी पुलिस

राजधानी के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की होटल के कमरे में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले में जानकारी देते हुए गंज थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम अनूप कुमार पांडेय 47 वर्ष है, जो जबलपुर (जगदम्बा कॉलोनी विजय नगर) का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह बरखा होटल कमरा नंबर 7 में इसकी लाश मिली है। शादीशुदा पुलिस ने लाश को देखकर अनुमान लगाया है कि ये लाश 3 दिन पुरानी है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उनके परिजनों ने बताया कि मृतक निजी कंपनी में काम करता है और विवाहित है इसके बच्चे भी है।

READ ALSO – गरियाबंद : 6 साल से फरार बलात्कार व ठगी का स्थाई वारंटी केन्द्री ( अभनपुर) से गिरफ्तार

 परिजनों के मुताबिक ये 25 जुलाई को घर से निकला था और 30 जुलाई था वापस नहीं आया। मगर वही बरखा होटल के स्टाफ ने जब कमरा नंबर 7 की सफाई के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज़ नहीं मिली और कमरे से काफी बदबू आ रही थी। जिससे स्टाफ और होटल के मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और युवक की लाश बरामद की। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button