आप जानतें है भीष्म पितामह उर्फ मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की शादी, बताई ये वजह
एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अब तक शादी नहीं की। एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसके पीछे की वजह बताई। मुकेश खन्ना कहते हैं, “शादी उनकी होती है, जिनकी किस्मत में इसका होना लिखा होता है। शादी होनी किस्मत में लिखी होती है। अफेयर नहीं लिखे होते।वैसे मेरे बोलने की आदत की वजह से मेरे साथ बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्शियल बातें जुड़ी हैं। मैं अपने जीवन की एक ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी को खत्म करना चाहता हूं जो बहुत सालों से चल रही है।”
Read Also – बड़ी खबर – स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा अपने बयान से पलटी, जाने पूरा मामला
मुकेश आगे कहते हैं कि मैंने शादी क्यों नहीं की? एक जमाने में यह हर जर्नलिस्ट का फेवरेट सवाल होता था। मैं आपको बता दूं कि शादी के मैं खिलाफ नहीं हूं। लोग कई बार कहते थे कि मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का रोल किया, जिसे वह अपनी निजी जिंदगी में अपना रहे हैं, इसलिए उन्होंने शादी नहीं की। मैं बता दूं कि मैं इतना महान नहीं हूं और कोई आदमी भीष्म पितामह (Bheeshm Peetamah) नहीं बन सकता। मैंने निजी जीवन में कोई भीष्म (bheeshm Pratigya) प्रतिज्ञा नहीं ली, लेकिन यह भी बता दूं कि शादी नाम के इंस्टिट्यूशन को मुझसे ज्यादा कोई नहीं मानता होगा। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं।
Read Also – 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने किया जारी, देखिए आपके शहर के लिए कितनी ?
मुकेश कहते हैं, “शादी में दो आत्माएं मिलती हैं, शादी से ऊपर से लिखकर आती हैं। दो खानदान कमिटेड होते हैं, दो परिवार के जीन्स कमिटेड होते हैं। मैं यह मानता हूं कि सच्चाई तो किसी को पता नहीं। शादी दो आत्माओं की होती है जो 24 घंटे साथ रहती हैं। उन्हें साथ में रहना पड़ता है और साथ में रहने की उनकी जिंदगी बदल जाती है और दोनों के भाग्य टकराते भी हैं और एक-दूसरे की मदद भी करते हैं। मेरी शादी होनी होगी तो होगी, अब तो कोई लड़की पैदा होने वाली है नहीं मेरे लिए। शादी का मेरा प्राइवेट मैटर है। मेरी कोई पत्नी नहीं है। मेरी शादी की कॉन्ट्रोवर्सी को खत्म करते हैं।