भरी महफ़िल में निक जोंस ने जब प्रियंका चोपड़ा के होठों पर कर लिया किस, वीडियो हो रहा वायरल

प्रियंका चोपड़ा न केवल एक एक्सपेरिमेंटल फैशनिस्टा हैं बल्कि इंडियन से लेकर वेस्टर्न, बोल्ड-रिस्क टेकर एंड हेवी एमब्लिशड प्लंजिंग नेकलाइन वाले कपड़े वो बेपरवाह होकर वियर करती हैं। यही एक वजह भी है कि इस हसीना के ड्रेसिंग सेंस की बराबरी किसी दूसरी एक्ट्रेस के स्टाइल से नहीं की जा सकती है।

प्रियंका को ऐसे ही एक कॉम्बिनेशन में तब देखा गया था, जब वह अपने पति निक जोनस के साथ एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान प्रियंका इतनी अट्रैक्टिव लग रही थीं कि वहां मौजूद भीड़ के सामने ही निक ने अपनी पत्नी को बाहों में लेकर तुरंत किस कर लिया था।
वीडियो – https://www.instagram.com/p/B691iIXAE6D/?utm_medium=copy_link

साल 2020 में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक के साथ अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो में से एक गोल्डन ग्लोब का हिस्सा बनने पहुंची थीं। रेड कार्पेट पर हमेशा की तरह यह कपल क्लासिक लुक में नजर आया था।

इस दौरान निक जोनस जहां ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में काफी स्मार्ट लग रहे थे, तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा लुक कैरी किया था, जो अदाकारा की पूरी बॉडी को खूबसूरती से हाइलाइट करने में भी मदद कर रहा था।
हालांकि ये अलग बात है कि जैसे ही प्रियंका-निक इस इवेंट में पहुंचें, तो वहां के एंकर्स ने उन्हें एक-दूसरे को किस करने को कहा। हालांकि, मजेदार बात तो यह है कि निक जैसे ही पीसी की तरफ बढ़ते हैं, वह थोड़ी पीछे हट जाती हैं। लेकिन इसके तुरंत बाद वह आगे आकर अपने पति को ‘लिप किस’ करती हैं। इस दौरान न केवल निक का रिएक्शन देखने लायक था बल्कि वह अपने पत्नी के लुक पर से नजरें तक नहीं हटा पा रहे थे।