मल्लिका ने येलो बिकिनी में अपनी तस्वीरें साझा की तो फैंस की निकली आह
मल्लिका ने केरल के खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते हुए बिकिनी में अपनी तस्वीरें साझा की

मल्लिका शेरावत केरल में छुट्टियां मना रही हैं, मल्लिका ने केरल के खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते हुए बिकिनी में अपनी तस्वीरें साझा की है. इन फोटोज को शेयर करते हुए मल्लिका ने फैंस को न्यू ईयर 2021 की शुभकामनाएं भी दी है. इनमें मल्लिका बेहद हॉट नजर आ रही हैं. समंदर किनारे मल्टीकलर्ड बिकिनी और रेड फ्लावर प्रिंट शॉटर्स पहने नजर आ रही हैं. आंखों पर सन ग्लासेज लगाए अपनी दोनों बाहें फैलाए, एक्ट्रेस ने फैंस को नए साल की बधाईयां दी है।

मल्लिका शेरावत ने बिकिनी पहने कई ग्लैमरस फोटोज शेयर किए थे. उन्होंने 2020 के अंतिम दिन में यलो बिकिनी पहने अपनी फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने साल 2020 को गुडबाय कहा था. बिकिनी में मल्लिका अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आईं थी. वे समंदर किनारे किसी रिजॉर्ट के गार्डन में सीढ़ियों पर बैठी दिखी थीं. उनकी इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट और लाइक्स किए. मल्लिका ने बिकिनी में अपनी रिलैक्स करती फोटो शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि केरल उनकी पसंदीदा जगह है. हो भी क्यों ना, केरल में प्रकृति की अपनी एक अलग ही छटा देखने को मिलती है।

पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर है. हालांकि वे समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी लाइफ अपडेट्स देती रहती हैं. खास सेलिब्रेशन या ओकेजन पर मल्लिका बधाई संदेश शेयर करती रहती हैं. इस वक्त नए साल पर भी केरल से उनकी तस्वीरें उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।