मनोरंजन

सुहाना खान की बेहद सेक्सी तस्वीर बिकिनी में हुई वायरल, जानिए तस्वीर की सच्चाई


शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में जल्दी ही डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन इससे पहले ही वह बेहद फेमस हो गई हैं. सोशल मीडिया में आए दिन वह सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही एक्ट्रेस की आई है जो सोशल मीडिया में तबाही मचा रही है. फोटो समुद्र के किनारे की है जहां एक्ट्रेस गजब ढा रही हैं. इस फोटो के वायरल होते ही फिर से इस एक्ट्रेस के लिए चर्चा का बाजार गर्म होने लगा, लेकिन अब जो बात सामने आई है वो और भी खास है.

यह तस्वीर सुहाना खान की है इस बाद का दावा करने वालों की बोलती बंद हो गई है. क्योंकि यह फोटो उनकी नहीं है. अब सवाल यह खड़े हो गया है की अगर यह Suhana नहीं है तो कौन है जो उनके जैसी ही नजर आ रही है. Suhana Khan के फैन पेज से यह तस्वीर शेयर की गई थी और बताया गया था कि ये तस्वीर उनकी है.

Suhana Khan's picture in backless dress became fiercely viral

दरअसल ये तस्वीर लड़की की पीठ की तरफ क्लिक की गई है, इसलिए उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और बताया गया है कि तस्वीर में दिखने वाली लड़की शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी Suhana Khan हैं. जबकि ये तस्वीर Bikini Photo Suhana Khan की नहीं है, बल्कि एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव की है.

बता दें की शानवी श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी ये तस्वीर शेयर की थी. शानवी श्रीवास्तव की इस बिकिनी वाली तस्वीर को उनके फैंस ने पसंद किया था और कमेंट भी किए थे. वहीं, शानवी श्रीवास्त की इस तस्वीर को Suhana Khan के फैन पेज से शेयर कर उनकी तस्वीर बताया दिया गया था.



Related Articles

Back to top button