मनोरंजन
Trending

वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा को इस अंदाज़ में दी बधाई, लोग रह गए भौंच्चके, जानिए कैसे

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में नताशा दलाल के जन्मदिन पर वरुण धवन उन्हें इंस्टाग्राम पर विश किया है. वरुण धवन ने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर नताशा दलाल के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया. जन्मदिन की बधाई देते हुए वरुण धवन ने लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं नताशा, मैंने तुम्हें यूएफसी की जगह चुना.

https://www.instagram.com/p/B_6sb53D9ZG/?igshid=3yr6lkhjwd1z

इसके साथ ही वरुण धवन ने अपनी और नताशा की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में समुद्री तट नजर आ रहा है. वरुण और नताशा कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं और कुछ समय पहले यह अफवाह थी कि वे आने वाले महीनों में शादी करने की योजना बना रहे हैं. खबरों की मानें तो ये जोड़ी इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएगी.

वहीं काम की बात करें तो वरुण धवन की अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आएंगे, जिसमें सारा अली खान भी हैं. वरुण धवन कोरोना वायरस महामारी में लोगों की काफी मदद कर रहे हैं. वरुण धवन ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी कर्मचारियों के लिए काफी दान दिया है. देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button