देश विदेश

दिन में सैकड़ों बार कॉल करती थी प्रेमिका, परेशान होकर प्रेमी ने बुलाई पुलिस, डॉक्टर ने बताई ‘लव ब्रेन’ की समस्या

नई दिल्ली। जब दो लोग एक दूसरे से इश्क में होते हैं, तो वो चाहते हैं कि उनका पार्टनर उनके ऊपर खूब ध्यान दे, अपना पूरा वक्त उन्हें दे और उनके साथ ही घूमे-फिरे। वैसे ये मुमकिन नहीं हो पाता, इस वजह से एक वक्त के बाद पार्टनर्स भी इस बात को लेकर सहज हो जाते हैं। मगर चीन की एक लड़की बिल्कुल भी सहज नहीं हो पा रही थी।वो अपने बॉयफ्रेंड को एक दिन में उसे 100 बार फोन किया। जब उसने नहीं उठाया, तो वो जान देने लगी।

दरअसल, चीन में 18 साल की एक लड़की जिसका नाम शियाओयू बताया गया है उसे ‘लव ब्रेन’ की बीमारी है। ये बात तब सामने आई जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को रोजाना सैकड़ों बार फोन और मैसेज किए। ये एक ऐसा जुनून था जो बेकाबू हो गया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब ज़ियाओयू ने अपने प्रेमी को एक ही दिन में 100 से अधिक बार कॉल किया और उसने कोई जवाब नहीं दिया। इससे वह बेहद परेशान हो गई और घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाने लगी। अपनी सुरक्षा के डर से प्रेमी को पुलिस बुलानी पड़ी।

जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वो बालकनी से कूदकर जान देने चल दी. पुलिस ने उसे बचाया और अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर की समस्या है जिसे ‘लव ब्रेन’ भी कहते हैं। इस कंडीशन के साथ डिप्रेशन, एंग्जाइटी, बायपोलर डिसऑर्डर जैसी बीमारियां भी लोगों को होती हैं। डॉक्टर, लड़की की समस्या का कारण तो नहीं बता पाईं, पर उनका कहना है कि ये उन लोगों को ज्यादा होता है जो बचपन से अपने माता-पिता या परिवारवालों से स्वस्थ रिश्ते नहीं बना पाते।

Related Articles

Back to top button