न्यूड लुक में आ गई शो की शूटिंग पर उर्फी जावेद, लोग बोले छी

उर्फी जावेद अपने नए लुक में हाजिर हुईं और हमेशा की तरह उर्फी ने लाइमलाइट लूट ली. उर्फी जावेद बोल्ड शिमरी सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस में दिखीं.
इस आउटफिट में उर्फी जावेद स्टनिंग लग रही थीं. उर्फी अपने शो की शूटिंग पर पहुंची थीं. रिपोर्ट्स हैं कि उर्फी जावेद डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट कर रही हैं. उर्फी जावेद इसी शो के लिए अपने प्रोमो को शूट करने पहुंची थीं।
उर्फी जावेद का ये बोल्ड लुक काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी ड्रेस रिवीलिंग थी. इस ड्रेस में उर्फी जावेद के कर्व्स फ्लॉन्ट हो रहे थे. इस स्टनिंग ड्रेस का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा इसका सेमी सी-थ्रू होना. उर्फी की ये ड्रेस मिडरिफ से वेस्ट एरिया तक सी-थ्रू थी. उर्फी का ये बोल्ड आउटफिट फिर से डिस्कशन का टॉपिक बन गया है।

शिमरी रिवीलिंग ड्रेस को उर्फी जावेद ने ग्लोइंग मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक, स्लीक हेयरबन और हाई हील्स के साथ कैरी किया था. पैपराजी की फेवरेट उर्फी जावेद ने जमकर पोज दिए. पैपराजी से बात करते हुए उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहती हैं- मैंने पत्थर की ड्रेस बनाई थी ना, तो लो पत्थर. क्या बोला था कोई भी पत्थर मारे तो उसकी ड्रेस बनवाओ. मैंने पत्थर मारा,अब ये भी ड्रेस बनवाएगा.
वैसे उर्फी जावेद का फैशन चॉइस कमाल है. उनके लुक की जहां तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उर्फी को उनके इस लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि उर्फी ने ज्यादा ही रिवील कर दिया है.
वहीं एक शख्स ने लिखा- छी. दूसरे ने लिखा- कतरन से कपड़े बनाकर पैसों की बचत हो रही है. यूजर्स ने उर्फी को शर्मनाक बताया. शख्स बोला- उर्फी को कपड़े पहनने की ही क्या जरूरत है. एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- उर्फी की ड्रेस ने लड़कों की भावनाएं आहत कर दी है.