छत्तीसगढ़

भाटापारा ग्राहक बन कर पुलिस ने मोटरसायकल चोर को धर दबोचा, आरोपी के पास से 5 मोटरसायकल जप्त


कुश अग्रवाल बलोदाबाजर – सूचना मिली कि खोलवा रोड संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में आरोपी विक्की चौरे पिता पुरूषोत्तम चौरे उम्र 22 साल पता हाउसिंग बोर्ड रिक्शा कालोनी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण के द्वारा 4-5 मोटर सायकल रखकर उसे बेचने के फिराक में घुम रहे है सूचना तस्दीक हेतु गवाह को 160 जा 0 फौ 0 का नोटिस देकर तलब करके साथ लेकर मौका खोलवा रोड संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा पहुंचे तो मौके पर विक्की चौरे पिता पुरषोत्तम चौरे व संदीप वैष्णव उर्फ प्रशांत के कब्जा में
01 . फैशन प्रो जिसका चेचिस नंबर MBLHA10BJEHM28601 इंजन नंबर HA10ETEHM24962 ,

  1. एच एफ डिलक्स चेचिस नंबर MBLHA11ATF9D07026 इंजन नंबर HA11EJF9D35548 ,
  2. स्प्लेंडर प्रो चेचिस नंबर MBLHA10DCHC04212 इंजन नंबर HA10EH8HB40120
    04 फेशन प्रो चेचिस नंबर MBLHA10AWDHE51007 इंजन नंबर HA10ENDHE66943 रखे मिला।

उक्त मशरूका के संबंध में कागजात रसीद पेश करने उक्त अनावेदक को धारा 91 जा . फौ का नोटिस दिया कोई दस्तावेज नही होना बताया , चुराई हुई संपत्ति होने के संदेह पर समक्ष गवाह के मुताबिक जप्ती पत्रक के आज दिनांक 29-10-2021 को जप्त की गई आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41( 1 + 4 ) जा.फौ. / 379 भादवि का पाए जाने से दिनांक 29/10/2021 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button