टीवी की नागिन यहाँ मना रही छुट्टियां, इंस्टा पर शेयर की अदा खान ने तस्वीर
टेलिविजन की मशहूर एक्ट्रेस अदा खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को घूमने-फिरने का भी बहुत शोक हैं उन्हें नए-नए स्थान पर जाना काफी पसंद है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इन दिनों अदा खान बार्सिलोना में छुट्टियां मना रही हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस वेकेशन की तस्वीरे शेयर की हैं. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है – लोग हमेशा उससे पूछते हैं कि वह कहां जा रही है. उसको बिना पूरे तौर पर जाने. उसने मुस्कान के साथ जवाब दिया. मैं सही दिशा में जा रही हूं।
गौरतलब है कि अदा खान बहुत जल्द स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 में नजर आने वाली हैं. इस शो की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है. शो को बिग बॉस-13 के खत्म होने के बाद 2020 में टेलीकास्ट किया जाएगा. इस बीच रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आएंगे।
अदा खान बहुत जल्द स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 में नजर आने वाली हैं. इस शो की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है. शो को बिग बॉस-13 के खत्म होने के बाद 2020 में टेलीकास्ट किया जाएगा. इस बीच रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आएंगे।
खतरों के खिलाड़ी में बलराज सयाल बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. एक इंटरव्यू में करण पटेल ने कहा था कि वे शो के विनर बनना चाहते हैं. आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस के तौर पर अपनी एक खास पहचान बनाने के लिए अदा ने काफी स्ट्रगल किया है. आखिरी बार अदा को सीरियल विश या अमृत में सितारा का किरदार निभाते हुए देखा गया था।