Top 5 bollywood actresses Oops Moments – इन एक्ट्रेसेस को होना पड़ा था शर्मिंदा |

बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस को सभी फ़ॉलो करते हैं उनके स्टायल और फैशन सेंस के लिए, लेकिन कभी कभी इनका स्टाइल ही इनपर भारी पड़ जाता है और ये हो जाती हैं ऊप्स मोमेंट यानी शर्मिंदगी का शिकार! आइए देखें उनके ऐसे ही ऊप्स मोमेंट-
आलिया भट्ट का ये ड्रेस इतना पारदर्शी था के सब आर पार नज़र आ रहा था. ये एक ईवेंट की तस्वीर है. तो वहीं परिणीती चोपड़ा अक्सर ऐसे मोमेंट्स का शिकार हो जाती हैं. हाल ही में उन्होंने बिना ब्रा के ही एक ड्रेस पहन किया जिसके बाद उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया. इसके अलावा वो पहले भी इस तरह से ट्रोल हुई हैं जब उनकी ड्रेस फटी हुई थी और वो बेख़बर घूम रही थीं.
बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो यूं तो अक्सर अपने ड्रेस के लिए ट्रोल होती हैं लेकिन निक के साथ वो एक बार इतनी पारदर्शी ड्रेस में नज़र आई कि खुद भी अपने हैंड बैग से अपना बचाव करती नज़र आई. लोगों ने तो यह तक कह डाला कि बाक़ी अदाकाराओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि हैंड बैग का इस तरह भी इस्तेमाल हो सकता है.
सोनम कपूर बेहद स्टाइलिश मानी जाती हैं और उनका फैशन सेंस सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन एक फंक्शन के दौरान वो अपने रिवीलिंग कपड़े के कारण इतनी अनकंफर्टेबल नज़र आईं कि पूरे समय अपने कपड़े ही सम्भालतीं नज़र आईं.
करीना हमेशा पर्फ़ेक्ट लगतीं हैं लेकिन एक ईवेंट के दौरान उनके ब्लाउज़ ने उन्हें धोखा दे दिया और उसे फिक्स करना पड़ा. ऐश्वर्या राय वैसे तो शालीन कपड़े ही पहनती हैं लेकिन उनके एक ड्रेस ने उन्हें ट्रोलर्स का शिकार बना दिया था. वो ड्रेस इतना छोटा था कि कार में बैठते समय वो बहुत ऊपर हो गया था. जब फोटोग्राफर उनके पिक्स लेने लगे तो अभिषेक ग़ुस्सा होने लगे.
https://www.youtube.com/watch?v=Ye0FefVEamw
Top 5 Bollywood Actresses Oops Moments || Rimmi Facts
#top5 #rimmifacts #bollywood #actresses
_________________________________________
Copyright Disclaimer :
Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
________________________________________
Credit :-
Background Music By:- YouTube Library
Tittle :- Dark Tranquility
Artist :- Annu Domini Beats
►Don’t Forget To Subscribe, Like, Comment And Share
[ THANKS FOR WATCHING THI inS VIDEO ]
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



