बॉलीवुड सिंघम का आज है बर्थडे, पत्नी काजोल ने किया इस तरह से विश

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का आज बर्थडे है। अजय के बर्थडे पर उनकी पत्नी काजोल ने बेहद खास और अलग तरह से विश किया है। अब यह तो सब जानते हैं कि काजोल अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं तो अजय के बर्थडे पर वह अपना सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाने से कैसे पीछे हट सकती हैं। काजोल ने अजय का ऐसा अवतार बताने की कोशिश की जिसे आप सोच भी नहीं सकते होंगे।
एक्ट्रेस ने अजय की फोटो शेयर की है जिसमें वह व्हाइट टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और सनग्लासेस पहने हुए हैं। फोटो शेयर कर काजोल ने लिखा, ‘मुझे पता है आप कितने एक्साइटेड हो अपने बर्थडे के लिए। जानती हूं आप उछल रहे होगे बच्चे की तरह और क्लैप कर रहे होंगे। अपने केक के लिए भाग रहे होगे। चलो मैं आपके दिन की शुरुआत करती हूं हैप्पी बर्थडे बोलते हुए।’
काजोल ने आगे लिखा, ‘अगर किसी के पास ये सब करते हुए अजय का कोई वीडियो है तो प्लीज मुझे तुरंत भेज देना।’ काजोल के पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं और सभी उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं।