मनोरंजन

बिकिनी और शॉर्ट्स में इस बार तारक मेहता की सोनू ने दिखाया जलवा, पानी में कर रही रही अटखेलियां


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े यानि निधि भानुसाली ने भले ही शो को अलविदा कह दिया है पर वो अब अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है। निधि भानुशाली की तस्वीरें आये दिन सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है।

Read Also – एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने शेयर किया ऐसा विडीयो की शरमा गए लोग, आपने देखी क्या

इस बार निधि को समुद्र की लहरों पर सर्फिंग करते हुए देखा जा सकता है। निधि भानुशाली बिकिनी और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि ’लहरों से लहरों पर, मैं समुद्र और सूर्य से प्यार करती हूं। इसके अलावा में रेत से प्यार करती हूंस मैं आप लोगों से निवेदन करती हूं कि बीच पर आपके जो सबसे अच्छे मोमेंट है।

गौरतलब है कि सोनू भिड़े की इंस्टाग्राम पर काफी तगड़ी फैन फ्लोविंग है। वो आए दिन अपने फैंस के साथ मनोरंजन करते रहती है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि सोनू भिड़े की भूमिका निभाती थीस उन्होंने शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया थास उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया है।





Related Articles

Back to top button